UPSSSC Result 2021 व्यायाम प्रशिक्षक तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के पद पर हुआ चयन 

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2018 में शुरू की थी भर्ती कार्यवाही

व्यायाम प्रशिक्षक तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के पद पर हुए चयनित




लखनऊ : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने व्यायाम प्रशिक्षक तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी की 2018 में शुरू हुई भर्ती की सभी कार्यवाही पूरी कर फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। 728 रिक्त पदों के सापेक्ष 559 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आयोग जल्दी ही इनका चयन परिणाम संबंधित विभाग को भेज देगा। इन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिलाने की योजना है।

आयोग ने वर्ष 2018 में व्यायाम प्रशिक्षक के 48 पद तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 680 पदों की भर्ती निकाली थी। आयोग ने लिखित परीक्षा, न्यूनतम शारीरिक स्वच्छता मापदंड तथा शारीरिक पात्रता परीक्षा व अर्हता अभिलेखों के परीक्षण के बाद अंतिम परिणाम जारी किया है। व्यायाम प्रशिक्षक के 48 पद के सापेक्ष 28 तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 680 पद के सापेक्ष 531 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया अंतिम तौर पर चयनित 559 अभ्यर्थियों में से कुछ का चयन औपबंधिक रूप से किया गया है। औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन है। उन्होंने बताया आयोग प्रशासकीय विभाग को चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जल्द भेज देगा। इसके बाद विभाग आवश्यक कार्यवाही पूरी कर जब चाहे नियुक्ति पत्र वितरित कर सकता है। आयोग ने कटऑफ भी जारी कर दिया है। रिजल्ट व कटऑफ आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।