69000 बैच के नवनियुक्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं की बीएसए ऑफिस में ज्वाइनिंग तिथि को ही उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि माने जाने के संबंध में आदेश जारी | First Joining order

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद बहराइच की मांग पर 69000 बैच के नवनियुक्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं की कार्यालय- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में ज्वाइनिंग तिथि को ही उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि माने जाने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच ने आज दिनांक 15 जुलाई 2021 को समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद बहराइच के लिए कार्यालय आदेश निर्गत कर दिया है।*

जिसकी प्रतिलिपि वित्त एवं लेखाधिकारी, बहराइच एवं जिलाध्यक्ष/ जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच को भी की गई है।

बी.एस.ए. कार्यालय में ज्वाइनिंग की तिथि को ही 69000 बैच के शिक्षक/ शिक्षिकाओं की प्रथम नियुक्ति तिथि माने जाने से उनकी सेवा अवधि, वेतन, इंक्रीमेंट एवं एरियर सभी में लाभ होगा।  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद बहराइच इस सहयोग हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय, बहराइच को धन्यवाद ज्ञापित करता है।