National Talent Search Exam 2021 Result Released : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी

National Talent Search Exam 2021 Result Released : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी 

प्रयागराज:- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा 2020-21 और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2021-22 का परीक्षाफल सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी कर दिया है। निदेशक, मनोविज्ञानशाला के अनुसार परीक्षाफल वेबसाइट www.entdata.in पर देखा जा सकता है। इसमें बड़ी संख्या में प्रयागराज से भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।


महर्षि पतंजलि ग्रुप ऑफ स्कूल से 15 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। आठ विद्यार्थी महर्षि पतंजलि विद्यामंदिर और सात विद्यार्थी पतंजलि ऋषिकुल के हैं। सफलता प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं में निखिल कुमार यादव, समृद्धिः अहूजा, निखिल यादव, अनुष्का सिंह, पार्थ ध्वज दास शुक्ल, अनन्या शुक्ल, सूर्यांश खरे, नीलाभ हर्ष, श्रीदाली सिंह, प्राची त्रिपाठी, श्रुति त्रिपाठी, कार्तिकेय पटेल, शुभम शुक्ल, आकाश श्रीवास्तव एवे रक्षत गुप्ता के नाम शामिल हैं। वहीं, प्रयागराज मंडल के तहत प्रतापगढ़ में आइंस्टीन पब्लिक स्कूल, लालगंज अझारा के दसवीं कक्षा के मेधावी छात्र अक्षत त्रिपाठी ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में पूरे प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है ।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) उत्तर प्रदेश में हर साल आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए छात्रों को दो स्तर पास करने होते हैं। पहले छात्रों को लेवल-1 के तहत मेंटल एबिलिटी टेस्ट देना होता है। यह परीक्षा राज्य स्तर की होती है। इस परीक्षा में सफल छात्रों को लेवल-2 के तहत प्टीट्यूड टेस्ट देना होता है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। दोनों चरणों की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को ही स्कॉलरशिप दी जाती हैं। लेवल-1 के तहत मेंटल एबिलिटी परीक्षा पिछले साल 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम काफी पहले जारी हो जाना चाहिए था, लेकिन कोविड के कारण इस बार परीक्षाफल देर से जारी हो सका।
और नया पुराने