Up Govt Teacher District Transfer Order 2021 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक में तबादला 20 जुलाई के बाद

 

👉 आनलाइन लिया जायेगा आवेदन 


👉 विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या और दूरी पर रहेगी नजर : विजय किरन आनंद 


👉 ब्लाक स्तरीय तबादले से दो लाख से अधिक शिक्षक होंगे लाभान्वित

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लाखों शिक्षकशिक्षिकाओं के लिए खुशखवरी है कि उनका जिले के अंदर तवादला ( एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में ) 20 जुलाई के वाद होने जा रहा है , इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो गयी है । 

तबादले के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं से ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा और प्रक्रिया पूरी करके एक माह के भीतर शिक्षकों का तबादला उनके पसन्द के ब्लाकों में कर दिया जायेगा । 

इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या और दूरी पर भी नजर रखी जायेगी जिससे कि किसी भी विद्यालय में शिक्षकों की संख्या अधिक न हो सके और न ही वह अपने घर से अधिक दूरी के विद्यालयों में नियुक्ति पा सके जिससे कि शिक्षण कार्य प्रभावित हो । 

ब्लाक स्तरीय तबादले से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के दो लाख से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को लाभ मिलेगा और वह अपने घर के पास के विद्यालयों में नियुक्ति पा सकेंगे । बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि ब्लाक स्तरीय तवादले ऑनलाइन होंगे । 


तबादले के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन न आने पर कोई तबादला नहीं होगा । ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे और निरस्त कर दिये जायेंगे ।