बेसिक शिक्षकों के ट्रांसफर की फर्जी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल, जाने खबर की सच्चाई | Up Primary Teachers  Fake Transfer News Viral
लगातार कई साथियों द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि किसी फर्जी प्राइमरी का मास्टर व अपडेटमार्ट्स नाम की साइट द्वारा बेसिक शिक्षकों के आज से स्थानांतरण शुरु होने की फर्जी खबर वायरल कर दी गयी है। 


उक्त के संबंध में आप सभी शिक्षक साथियों को अवगत कराया जाता है कि अभी केवल विभाग द्वारा शासन को जिले के अंदर स्थानान्तरण का प्रस्ताव भर प्रेषित किया गया है, अतः जब तक शासन की अनुमति और शासनादेश जारी नहीं होगा, ऐसी कोई प्रक्रिया शुरु होना सम्भव ही नहीं है।

प्रेरणा पोर्टल पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के गतिमान स्थानान्तरण की प्रक्रिया के कारण विकल्प देने हेतु DCF भरने का लिंक दिखाई पड़ रहा है। जिसका बेसिक शिक्षकों से कोई लेना देना नहीं है। 

👉 बेसिक शिक्षकों से जुड़ी सही व सटीक खबरों के लिए हमेशा बने रहिए बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम के साथ । 
👉 https://www.basicshikshakparivar.com पर बने रहिये ।