Covid 19 Vaccination Mission 2021 शिक्षकों व कर्मचारियों का होगा शत प्रतिशत टीकाकरण, शनिवार को भी खुलेंगे स्कूल

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने के निर्देश दिए है। वहीं, सरकार ने 9वीं से 12वीं के सभी बोड़ों के स्कूलों को सप्ताह में छह दिन खोलने का आदेश दिया है। अब शनिवार को भी पढ़ाई होगी, अवकाश सिर्फ रविवार को रहेगा।


बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक गणेश कुमार के अनुसार शिक्षकों, कर्मचारियों और बच्चों के को कोरोना से बचाने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर स्कूलों, शिक्षा विभाग के दफ्तरों में टीकाकरण की व्यवस्था कराने और इसकी सूचना ई-मेल पर निदेशालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।