Prerna DBT App Tutorial : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी प्रेरणा डीबीटी ऐप पर बच्चों का आधार वेरीफिकेशन कैसे करें, ट्यूटोरियल देखें
कृपया ध्यान दें  DBT ऐप से सम्बन्धित कुछ  महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है इसको ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
 • गूगल प्लेस्टार पर DBT ऐप का नवीन संस्करण 1.0.0.10 उपलब्ध है , जिनके फोन में पुराना वर्जन 1.0.0.9 इंस्टॉल्ड है वो प्लेस्टार पे जाके ऐप को अपडेट कर लें , 

 ऐप को अपडेट करने के पश्चात  एक बार क्लियर प्रोफाइल करके दोबारा लॉगिन करें। 

Prerna DBT Download Link  प्रेरणा डीबीटी
ऐप डाउनलोड करने हेतु Google Play Store Link
👉
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.StudentEnrollment

 •  DBT ऐप पर लॉगिन के उपरांत  शिक्षकों की प्रदर्शित सूची में यदि आपका Ehrms कोड प्रदर्शित नही हो रहा है  अथवा यदि आपके नाम की स्पेलिंग गलत हो या आपका पदनाम गलत शो हो रहा है , तो  भी आप वेरिफाई टीचर करते हुए आगे की प्रक्रिया पे बढ़ सकते है

 • यदि कोई शिक्षक विद्यालय पर कार्यरत नही है तो उसको रिमूव करना अनिवार्य है।

 • यदि कोई शिक्षक को Add  किया जा रहा है तो वो  वेरिफिकेशन के उपरांत ही एक्टिव होगा , तब तक बाकी शिक्षकों को प्रक्रिया में आगे बढ़ने को निर्देशित किया जाए।


 • आपके  विद्यालय पे नामांकित बच्चों की संख्या  और DBT ऐप में प्रदर्शित संख्या  में यदि कोई अंतर दिख रहा है , तो आप  ऐप पर प्रदर्शित छात्र छात्राओं को verify या dropout करके आगे की प्रक्रिया पूर्ण करें।
बचे हुए छात्रों  की सूची आपको पृथक से प्रेषित कर दी जाएगी, जिसके उपरांत आप उन छात्र छात्राओं का  ऐप के माध्यम से वेरिफिकेशन कर सकेंगे ।