Balrampur Basic Shiksha News : बगैर सूचना गायब चल रहे शिक्षक को बर्खास्तगी का नोटिस जारी

Balrampur Basic Shiksha News : बगैर सूचना गायब चल रहे शिक्षक को बर्खास्तगी का नोटिस जारी
बलरामपुर। स्कूल से गायब शिक्षक को बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई है। बिना सूचना के नौ माह से स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहने वाले लापरवाह शिक्षक पर कार्रवाई करने का शिकंजा कसा गया है। गैड़ास बुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़हरी पांडेय में शिक्षक तैनात रहा है। निलंबित शिक्षक का नौ माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।


बीएसए डॉ. रामचंद्र ने बीते दिन बताया कि बीईओ गैड़ास बुजुर्ग रविशंकर उपाध्याय ने चार अक्तूबर 2021 को उन्हें अवगत कराया कि प्राथमिक विद्यालय, बड़हरी पांडेय के सहायक अध्यापक सुनील कुमार फरवरी 2021 से लगातार अनुपस्थित है। तत्कालीन बीईओ स्व. ओपी कुशवाहा ने सुनील कुमार का वेतन फरवरी माह से रोक दिया था। बीईओ के निरीक्षण के दौरान सुनील कुमार बिना सूचना के लगातार स्कूल से गायब पाए गए हैं।

बीएसए ने सुनील कुमार को प्रथम अवसर प्रदान करते हुए सभी सुसंगत साक्ष्यों के साथ 18 अक्तूबर को बेसिक शिक्षा कार्यालय की सुनवाई में शामिल होने का निर्देश दिया है। सुनवाई में शामिल न होने पर सुनील कुमार को सहायक अध्यापक के पद से बर्खास्त करने की चेतावनी दी है।
और नया पुराने