innovative nutrition training film के माध्यम से रसोइयों को मिलेगी ट्रेनिंग, स्वादिष्ट मिलेगा परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील, प्रशिक्षित किए जाएंगे रसोइये

innovative nutrition training film के माध्यम से रसोइयों को मिलेगी ट्रेनिंग, स्वादिष्ट मिलेगा परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील, प्रशिक्षित किए जाएंगे रसोइये
प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में बंटने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास हो रहा हैं। प्रदेशभर के स्कूलों में तैनात करीब चार लाख रसोइयों को अब मध्याह्न भोजन में पोषण तत्व बढ़ाने, स्वच्छता अपनाने व विद्यार्थियों के साथ व्यवहार को बेहतर करने व रसोई में सुरक्षा इंतजाम संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


मिड डे मील समन्वयक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप स्कूलों में तैनात रसोइया 90 फीसद महिलाएं हैं। उन लोगों को प्राथमिकता दी गई है जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं। जनपद में करीब 10 हजार रसोइया हैं।
सभी को नवीन पोषण प्रशिक्षण फिल्म दिखाई जाएगी। 45 मिनट की इस फिल्म में कई पहलुओं पर जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण दिसंबर तक पूरा कर लेना होगा। मिड डे मील समन्वयक ने बताया कि रसोइयों को स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठकर चर्चा भी करनी होगी। रसोइयों के लिए बना एप : वर्ल्ड फूड प्रोग्राम संस्था की ओर से रसोइयों के प्रशिक्षण के लिए एफओएसएएफ एमडीएम नामक एक विकसित किया गया है। इसे एंड्रायड फोन पर प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप में कुल नौ माड्यूल हैं। प्रत्येक तीन माड्यूल में जानकारी देने के साथ प्रश्नोत्तरी भी है। सभी माड्यूल और प्रश्नोत्तरी पूरा करने पर प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

और नया पुराने