बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े निम्न शिक्षकों व कार्मिकों के संगठनों से वार्ता का विचार विमर्श करने व उनकी मांगों व समस्याओं के समाधान हेतु गठित समिति की बैठक आहूत किये जाने हेतु तिथि व समय निर्धारण के संबंध में
बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षक व कार्मिक संगठनों की मांगों व समस्याओं के समाधान हेतु माँगपत्रों पर विभागीय टिप्पणी / आख्या अपने अभिमत / संस्तुति उपलब्ध कराने के संबंध में | primary ka master union protest