UPTET 2021 Latest News | यूपी-टीईटी में आवेदन को मात्र 12 घंटे का मौका

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2021 में शामिल होने के लिए पंजीकरण करने में केवल 12 घंटे का समय बाकी है। ऑनलाइन आवेदन के लिए 25 अक्तूबर की रात 12 बजे के बाद वेबसाइट बंद हो जाएगी।


खास बात यह है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय संस्थान (एनआईओएस) से दूरस्थ माध्यम से डीएलएड करने वाले सभी अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट ने आवेदन का मौका देने का आदेश दिया है। इस प्रकार एनआईओएस से डीएलएड करने वाले यूपी के तकरीबन 1.50 लाख प्रशिक्षुओं को आवेदन का मौका मिल गया है। सोमवार सुबह तक एनआईओएस डीएलएड तकरीबन डेढ़ हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन कर लिया था। रविवार शाम 7 बजे तक 11,64,931 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 10,42,092 ने फीस जमा करते हुए अंतिम रूप से आवेदन कर दिया था। इनमें से 644042 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है।