UPTET Latest News 2021 टीईटी के लिए अब उच्च और प्राथमिक परीक्षा के लिए एक ही फार्म में कर सकते हैं आवेदन, लेकिन फीस के लिए यह होगा ऑप्शन

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन सात अक्तूबर से लिए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है, जबकि अभ्यर्थी 26 अक्तूबर तक निर्धारित माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट 27 अक्तूबर तक ले सकते हैं। एक बार आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी कोई परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले अभ्यर्थियों को इस बात को पुष्ट करना होगा कि आवेदन पत्र में भरी गई प्रविष्टियों का मूल अभिलेख से मिलान कर लिया है और फाइनल सेव करने के बाद मुझे कोई परिवर्तन नहीं करना है। परीक्षा 28 नवंबर को होगी।


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की ओर से सोमवार को यूपीटीईटी-2021 का विज्ञापन जारी कर दिया है। सात अक्तूबर से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी एक ही फार्म में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरना होगा, अधूरे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे। लिहाजा अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरते समय पूरी सावधानी बरतना होगा।