इनकम टैक्स की फर्जी नोटिस से सावधान, स्पैमर्स भेज रहे फेक इनकम टैक्स नोटिस | How to verify Income tax notice

Income Tax Department के नाम पर भेजे जा रहे हैं फर्जी नोटिस, ऐसे चेक करें असली है या नकली

Income Tax Notice: इन दिनों आयकर विभाग के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है. कुछ साइबर ठग ई-मेल के जरिये फर्जी नोटिस भेज रहे हैं. हम आपको इस फर्जीवाड़े से बचने का तरीका बताने जा रहे हैं. आप आसानी से घर बैठे नोटिस को चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली. आयकर विभाग के नाम पर इन दिनों फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा है. साइबर ठग टैक्सपेयर्स से गलत तरीके से पैसे की वूसली करने के लिए ई-मेल के जरिये नकली नोटिस भेज रहे हैं. हालांकि, इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से असली या नकली नोटिस का पता लगा सकते हैं. हम आपको आयकर विभाग के नाम पर भेजे जा रहे नोटिस को चेक करने का तरीका बता रहे हैं. 


विभाग की वेबसाइट पर जांचने की सुविधा उपलब्ध


आयकर विभाग ने असली या नकली नोटिस की जानकारी मुहैया कराने के लिए अपनी वेबसाइट पर सुविधा मुहैया कराई है, जिसके जरिये आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना पैन नंबर, असेसमेंट इयर, नोटिस सेक्शन, माह और नोटिस जारी करने का साल आदि देना होगा. 

इस तहर से असली या नकली का पता करें


  • सबसे पहले आप आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometax.gov.in खोलें.

  • इसके बाद आपको 'ऑथेंटिकेट' टैब दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.

  • इस टैब पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.

  • यहां पर आपको मिले नोटिस की सत्यता जांच के लिए दो विकल्प मिलेंगे.

  • आप मिले नोटिस की जांच या तो डॉक्युमेंट नंबर के जरिये या पैन, असेसमेंट इयर, नोटिस सेक्शन, मंथ और इयर ऑफ इशू के जरिये कर सकते हैं.

  • यहां अपनी जानकारी को भरें, जानकारी देने के बाद कैप्चा कोड डालना होगा.

  • इसके बाद क्लिक करने पर आपको पता चल जाएगा कि भेजा गया नोटिस सही या गलत.

नोटिस मिलने पर डरने की जरूरत नहीं


कर विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना काल के बाद से साइबर ठग फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. आयकर विभाग के नाम पर नकली नोटिस भेजना उनमें से एक है. हालांकि, इससे डरने की जरूरत नहीं है. आप आयकर विभाग के जरिये इसकी पहचान आसानी से कर सकते हैं. हां, एक बात का ख्याल जरूर रखें कि कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें. अगर आप जानकारी साझा करेंगे तो ही आपके साथ फर्जीवाड़ा होने का चांस रहेगा ।