रिमिडियल टीचिंग के संचालनार्थ विस्तृत दिशा निर्देश Remedial Teaching Guidelines

रिमिडियल टीचिंग के संचालनार्थ विस्तृत दिशा निर्देश Remedial Teaching Guidelines

कोविड महामारी के कारण बच्चों की दक्षताओं पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव एवं लर्निंग गैप को दूर करने के लिए यह अतिआवश्यक है कि बच्चों में कक्षानुरूप अपेक्षित अधिगम स्तर की प्राप्ति हेतु रिमिडियल टीचिंग पर विशेष फोकस किया जाए, ताकि Learning Loss को कम किया जा सके* । उक्त के दृष्टिगत मार्च 2022 तक रिमिडियल टीचिंग के संचालनार्थ विस्तृत दिशानिर्देश प्रेषित किये जा रहे हैं ।

अतः संलग्न दिशानिर्देश के अनुसार सभी परिषदीय विद्यालयों में रिमिडियल टीचिंग का संचालन सुनिश्चित कराया जाये, जिससे कि सभी बच्चे कक्षानुरूप अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्त कर सकें।

आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

और नया पुराने