आज 10 बजे से बीएसए बीईओ व डीसी की महानिदेशक यूट्यूब सेशन के जरिये लेंगे बैठक | Youtube Session Meet
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ज़िला समन्वयक, कृपया ध्यान दें:-
कल दिनांक: 29/12/2021 को पूर्वाह्न 10:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोईयों तथा अंशकालिक अनुदेशकों से संवाद किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के प्राइमरी चैनल पर प्रातः 10:00 बजे से लाईव प्रसारण किया जाएगा तथा यू-ट्यूब पर https://youtu.be/rbspKvrLl9g लिंक के माध्यम से देखा जा सकेगा।
साथ ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण CM हैंडल पर निम्न लिंक्स के माध्यम से भी देखा जा सकेगा:-
१) Youtube (यू-ट्यूब पर)
२) Twitter
३)Facebook
अतः इसकी जानकारी समस्त अभिभावकों, शिक्षकों, रसोईयों, अनुदेशकों, एस०आर०जी०, ए०आर०पी० में प्रसारित करें, जिससे अधिक से अधिक समुदाय द्वारा उक्त कार्यक्रम को देखा जा सके।
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उ०प्र०