31 Dec 2021 Income Tax Return Last Date इनकम टैक्स रिटर्न वित्त वर्ष 2020-21 लास्ट डेट बढ़ने के आसार

अगर सब कुछ इसी तरह रहा तो एक बार फिर से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की लास्ट डेट फिर से बढ़ाई जा सकती है। क्योंकि, वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या कम है। 


 वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले इस बार 2.36 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जाने बाकी हैं तथा 31 दिसंबर, 2021 की समय सीमा समाप्त होने में 13 दिन का समय बचा है। यही वजह है कि आईटीआर फाइलिंग की नई अंतिम तिथि की आशा है। 

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर, 2021 है। इससे पहले ही यह तारीख़ दो बार- 31 जुलाई, फिर 30 सितंबर, 2021 तक बढ़ाई जा चुकी है।

इस बार देरी की वजह: वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया गया था। हालांकि, पोर्टल में दिक्कतों की वजह से महीनों तक आईटीआर फाइलिंग में समस्याएं हुई।