वाराणसी | छह माह से गायब शिक्षमित्र को बीएसए ने किया बर्खास्त | Shiksha mitra Terminate by bsa

वाराणसी | छह माह से गायब शिक्षमित्र को बीएसए ने किया बर्खास्त | Shiksha mitra Terminate by bsa

वाराणसी: चिरईगांव ब्लॉक के प्राथमिक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बुधवार को बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने कई खामियां पकड़ीं है। खुटहना प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित पूरा स्टाफ गैरहाजिर मिला तो बीकापुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र छह महीने से स्कूल ही नहीं आए थे।बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षामित्र को सेवामुक्त करने का आदेश दिया है।

 


बुधवार को चिरईगांव ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान खुटहना प्राथमिक विद्यालय पहुंचे बीएसए को स्कूल में बच्चे तो मिले मगर स्टाफ नदारद था। उन्होंने प्रधानाध्यापक मो. रिजवान अहमद को निलंबित कर दिया। स्कूल के चार सहायक अध्यापक व एक शिक्षामित्र का वेतन भी अगले आदेश तक रोक दिया। इसी स्कूल में एक और अजब जानकारी मिली। यहां तैनात सहायक अध्यापक बाकर जहीर राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी से संबद्ध हो गए हैं और इसी के नाम पर गैरहाजिर रहते हैं। बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारी को संबद्धता संबंधी आदेश की जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान अध्यापक का वेतन रोक दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय बीकापुर में तैनात शिक्षामित्र सुदर्शन दुबे भी छह महीने से स्कूल ही नहीं गए। इसकी जानकारी पर बीएसए ने उनकी संविदा समाप्त कर सेवामुक्त करने का आदेश दिया। प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर में बीएसए को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। उन्होंने बताया कि यहां के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

और नया पुराने