विधानसभा चुनाव 2022 में महिला चुनाव कर्मी जिनके छः माह की प्रेग्नेंसी हो या एक साल से छोटा बच्चा हो, उन्हें मिलेगी इलेक्शन ड्यूटी से मुक्ति, ऐसे दे प्रार्थना पत्र | Exemption from Election Duty Hardoi CDO

विधानसभा चुनाव 2022 में महिला चुनाव कर्मी जिनके छः  माह की प्रेग्नेंसी हो या एक साल से छोटा बच्चा हो, उन्हें मिलेगी इलेक्शन ड्यूटी से मुक्ति, ऐसे दे प्रार्थना पत्र | Exemption from Election Duty Hardoi CDO


विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में मतदान अधिकारी, द्वितीय एवं तृतीय के रूप में लगी ऐसी महिला कार्मिक जिन्हें 06 माह से अधिक अवधि की प्रेगेन्सी है अथवा 01 साल से छोटा बच्चा है । 

ऐसी महिला कार्मिक दिनांक 31 जनवरी, 2022 एवं 01 फरवरी, 2022 को प्रमाण पत्र अर्थात मेडिकल रिपोर्ट अथवा जन्म प्रमाण पत्र आदि के साथ अपरान्ह 2:00 बजे से 3:00 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज परिसर में उपस्थित होकर डयूटी मुक्त करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकती हैं ।
और नया पुराने