B.ed 2004-05 contempt petition case अवमानना याचिका प्रकरण | सुप्रीम कोर्ट के सभी याचियों की ज्वानिंग के आदेश के बावजूद अधिकारी नहीं दे रहे नियुक्ति
यह कैसा विचित्र संयोग है इधर माननीय सर्वोच्च न्यायालय सभी याचियों को विद्यालय में जॉइनिंग कराने के कठोर आदेश दे रही है, उधर सरकार के अधिकारी जो एक या दो जिले में पहले जॉइनिंग दे चुके हैं SLP के क्रम मैं उन्होंने भी अपना आदेश तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। ये कैसा अनुपालन माननीय सर्वोच्च न्यायालय ।
Tags:
Basic Shiksha
