प्रदेश में कोविड वैक्सीन लगवाने को स्कूल से मिलेगी दो दिन की छुट्टी | Covid19 Vaccination Leave for 2 Days

उत्तर प्रदेश में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच की उम्र के 1.40 करोड़ किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए स्कूल से दो दिन की छुट्टी मिलेगी। सोमवार को किशोरों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में किशोरों के लिए बने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किशोरों को टीका लगवाने की तिथि और उसके अगले दिन यानि दो दिन स्कूल से छुट्टी दी जाए, ताकि वह मानसिक तनाव से दूर रहें और स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सचेत।





उत्तर प्रदेश में पहले दिन टीका लगवाने को लेकर किशोरों में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रदेश में 2150 से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई। किशोरों को सिर्फ कोवैक्सीन लगाई जा रही है। फिलहाल कोविन पोर्टल पर घर बैठे आनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ टीकाकरण केंद्रों पर भी पंजीकरण कराने की सुविधा दी जा रही है। पहले दिन 1.62 लाख ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। उधर, 10 जनवरी से 20 लाख हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्करों और 37.54 लाख बुजुर्गाें को भी टीके की सतर्कता (प्रिकाशन) डोज लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस बल को प्राथमिकता के आधार पर सतर्कता डोज लगाने के निर्देश दिए हैं।