पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सरकार बनते ही शिक्षामित्र, अनुदेशक, व शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की होगी मदद | Former CM Akhilesh Yadav Announced for Up Election 2022
पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सरकार बनते ही शिक्षामित्र, अनुदेशक, व शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की होगी मदद, ऑनलाइन व बैलेट पेपर से चुनाव कराने के पक्ष में हैं पूर्व सीएम
अखिलेश यादव का ऐलान- सरकार बनते ही शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों तथा शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की होगी मदद
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार बनने पर हम नौजवानों, छात्रों को पहले की तरह फिर लैपटॉप्स देंगे।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बनने पर 69000 शिक्षक भर्ती के साथ-साथ शिक्षामित्र, अनुदेशक, एंबुलेंस कर्मी ड्राइवर, सभी की मदद की जाएगी उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन कर रहे नौजवान अब धरना देना बंद करें।
अपमानित ना हो, अपने बूथ पर जाएं और भाजपा को हराने का काम करें, सरकार बनते ही समाजवादी पार्टी सभी को सम्मान देगी। एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि हम ऑन-लाइन वोटिंग के पक्ष में नहीं हैं। जरूरत पड़े तो चुनाव आयोग 2 दिन वोटिंग कराएं या बैलेट से वोटिंग करा ले।