Know Your Name and slip in online voter list in your mobile 2022 | अब आसानी से घर बैठे देखें ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम व पर्ची आपके मोबाइल में

ऐप,वोटर हेल्पलाइन


निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को आफलाइन के साथ | आनलाइन ढेर सारी सुविधाएं दे रखी है । अगर आपके पास स्मार्टफोन या लैपटाप है तो सिर्फ इलेक्शन कमीशन की वेबसाट पर जाना होगा आप यह भी नहीं कर सकते तो प्ले स्टोर पर जाइए और इलेक्शन कमीशन के 'वोटर हेल्पलाइन' एप डाउनलोड कर लीजिए 

आप घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम देख पाएंगे एप पर आप जैसे ही सर्च के आप्शन पर टीक करेंगे मोबाइल पर सर्च बाई बार कोड, सर्च बाइ डिटेल, सर्च बाई इपिक नंबर आएगा, सर्च बाइ डिटेल पर आपको अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, जेंडर, स्टेट, जिला व विधानसभा क्षेत्र भरना होगा मतदाता सूची में दर्ज नाम के तहत सब कुछ सही होगा तो तत्काल आपका पूरा डिटेल आ जाएगा । 

इसमें आपका नाम उम्र के अलावा विधानसभा क्षेत्र बूथ का नाम आएगा आप इसे डाउनलोड करके निकाल सकते हैं या मोबाइल में सेव कर सकते हैं, इसके आधार पर आप अपने बूथ पर जाकर वोटिंग भी कर सकते हैं, अगर आपकी इपिक नंबर याद है तो तत्काल इस आप्शन में जाकर सिर्फ इपिक नंबर
लिखना होगा, तत्काल आपकी पर्ची ओपेन हो जाएगी । 

एप खुलने में देरी

लोडिंग की वजह से एप खुलने में कभी - कभी देर होती है, हालांकि यह स्थिति सदैव नहीं रहती, इस एप के जरिए आप आयोग तक शिकायत भेजने के साथ अन्य कई सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं ।