1925 पदों के नवोदय विद्यालय समिति ने जारी की अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया भी शुरू, Download करे ऑफिसियल विज्ञापन PDF

नई दिल्ली:- नवोदय विद्यालय समिति एनवीएस ने 1200 से अधिक non-teaching पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। समिति द्वारा जारी एनवीएस नोटिफिकेशन 2022 के अनुसार जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, हेल्पर और अन्य पदों के लिए कुल 1925 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही एनीमियस द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं।

1925 पदों के नवोदय विद्यालय समिति ने जारी की अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया भी शुरू, Download करे ऑफिसियल विज्ञापन PDF


इससे पहले देश भर में 649 नवोदय विद्यालयों के संगठन और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक स्वायत्तशासी संस्थान नवोदय विद्यालय समिति एनवीएस द्वारा सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 1900 से अधिक गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू किए जाने की जानकारी दी गई थी। जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट में हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर, लैब अटेंडेंट और अन्य पदों के कुल 1925 रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया की अवधि 12 जनवरी से 10 फरवरी 2022 निर्धारित है। NVS ने इस भर्ती के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी कर दी गई है।

और नया पुराने