चुनावी जनसभा में जाने से शिक्षक और शिक्षामित्रों पर हुई बड़ी कार्यवाही | primary ka master election matters 2022

चुनावी जनसभा में जाने से शिक्षक और शिक्षामित्रों पर हुई बड़ी कार्यवाही | primary ka master election matters 2022


बदायूं : बृहस्पतिवार को मैरिज लॉन में चुनाव प्रचार के मामले में बीएसए ने वीडियो फुटेज के आधार पर तीन बेसिक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है  वहीं चिह्नित किए गए करीब 50 शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय रोक दिया है । 

अलापुर रोड के पूनम लॉन में सपा नेताओं के साथ सभा करना बेसिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों,अनुदेशकों को भारी पड़ गया, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वीडियो फुटेज के आधार पर वहां मौजूद शिक्षामित्रों, अनुदेशकों की पहचान की गई ।

इनमें विभाग ने तीन बेसिक शिक्षकों  निर्भान सिंह, अमित यादव और अरविंद यादव को निलंबित कर दिया, साथ ही 50 शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय रोक दिया, सूत्रों का कहना है कि आगामी सत्र में इनका नवीनीकरण न हो सके, इसको लेकर पत्रावली डीएम को भेजी जा रही है । 

बीएसए डॉ० महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों को कई दिन पहले बता दिया गया था कि शासकीय क्रियाकलापों से जुड़े ये लोग राजनीति मंच को साझा नहीं करेंगे, इसके बावजूद ये लोग राजनीतिक कार्यक्रम में गए ।
और नया पुराने