अब द्वितीय एवं अंतिम बृहस्पतिवार को बच्चों को मिलेगा अतिरिक्त फल, सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन से फ्लेक्सी फण्ड से होगी अतिरिक्त फल वितरण की व्यवस्था | Fruits Distribution 2022 New Menu
मुसाफिरखाना। संवाददाता | मार्च माह में प्रत्येक सप्ताह वितरित होने वाले नियमित फल के अलावा अतिरिक्त फल का भी वितरण होगा।
फ्लेक्सी फण्ड के अंतर्गत सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन दिए जाने के दृष्टिगत माह मार्च के द्वितीय एवं अंतिम बृहस्पतिवार को अतिरिक्त फल दिए जाने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है।
इस योजना के तहत 10 मार्च को पड़ने वाले माह के द्वितीय बृहस्पतिवार को अतिरिक्त फल का वितरण हुआ था। अब माह के अंतिम बृहस्पतिवार को एक बार फिर अतिरिक्त फल का वितरण होगा। बीईओ अखिलानंद राय ने बताया कि इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह सोमवार को होने वाला फल का नियमित वितरण होता रहेगा। अतिरिक्त फल वितरण हेतु आवश्यक धनराशि शीघ्र ही विद्यालयों को प्रेषित की जाएगी।
Tags:
Basic Shiksha