जिलाधिकारी महोदया द्वारा दो निर्बन्धित अवकाश/ स्थानीय अवकाश अपने अधिकार क्षेत्र वाले 19 मार्च और 29 अप्रैल में एडजस्ट कर दिए गए हैं ।
जिससे 19 मार्च को स्थानीय अवकाश में सम्पूर्ण जनपद के अंदर सभी विभाग बन्द रहेंगे । सभी परिषदीय विद्यालयों भी 17,18,19 मार्च को अवकाश रहेगा बीएसए आफिस भी 19 मार्च को बंद रहेगा ।बेसिक शिक्षक परिवार डॉट काम को यह सूचना ज़िला प्राथमिक शिक्षक महामंत्री विजय त्रिपाठी ने दी ।
Tags:
Govt Order