मेडिकल अवकाश से जुड़े सवालों के जवाब : यदि कोई अध्यापक दो दिन के चिकित्सा अवकाश में रहता है तो उसे सर्टिफिकेट देना पड़ेगा | Medical Leave Rule 2022
निम्न जिज्ञासाएं हैं जिनका उत्तर प्राप्त करना चाहता हूं :-
1. यदि कोई अध्यापक शनिवार को चिकित्सकीय अवकाश पर रहता है और सोमवार को विद्यालय में उपस्थित होता है। तो क्या रविवार का भी चिकित्सा अवकाश अंकित होगा या केवल एक दिन का अवकाश अंकित होगा?
उत्तर:- यदि कोई शिक्षक शनिवार को चिकित्सकीय अवकाश पर रहता है और सोमवार को ज्वाइन करता है, तो केवल शनिवार का ही अवकाश माना जायेगा।
2. यदि कोई अध्यापक दो दिन चिकित्सा अवकाश (Medical Leave) पर रहता है तो क्या उसको फिटनेस सर्टिफिकेट देना पड़ेगा?
उत्तर:- यदि कोई शिक्षक दो दिन के चिकित्सा अवकाश पर रहता है तो ज्वाइन करते समय फिटनेस देना पड़ेगा।
3. यदि कोई अध्यापक अर्जित अवकाश पर रहता है और अगले दिन रविवार या कोई अन्य अवकाश पड़ता है तो एक अर्जित अवकाश काउंट होगा या दो?
उत्तर:- यदि कोई शिक्षक शनिवार को अर्जित अवकाश पर रहता है और वह सोमवार को ज्वाइन करता है तो रविवार की गणना अर्जित अवकाश में नहीं की जायेगी।