फतेहपुर Primary Ka Master LIVE : अंततः 118 शिक्षकों के वेतन के एरियर भुगतान का हुआ आदेश, देखें आदेश

फतेहपुर Primary Ka Master LIVE : अंततः 118 शिक्षकों के वेतन के एरियर भुगतान का हुआ आदेश, देखें आदेश

 फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाने के बाद पहले वेतन के लिए शिक्षक जूझे थे। वहीं, तीन साल से एरियर भुगतान के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे थे। लंबे समय से की जा रही प्रतीक्षा अंततः खत्म हो गई है।


8 मार्च की तारीख में  68,500 के 104 और 12,460 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में 14 शिक्षक, शिक्षिकाओं का अवशेष (एरियर) भुगतान किया गया है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि 118 शिक्षक, शिक्षिकाओं का एरियर भुगतान का आदेश दिया गया है। छह माह के कार्यकाल में 800 के आसपास एरियर भुगतान कराया गया है।



और नया पुराने