Bulandshahar : PRERNA DBT LATEST अब छात्र छात्राओं के बैग, यूनिफॉर्म सहित फोटो करना होगा अपलोड
बुलंदशहर : सरकार की ओर से अभिभावकों के खातों में भेजी गई धनराशि से यदि यूनीफार्म, स्वेटर, जूता मौजा आदि खरीदा गया है तो ही अगले शैक्षिक सत्र में धनराशि मिलेगी। इसके प्रमाणीकरण के लिए बच्चों का यूनीफार्म, स्वेटर, जूता मौजा, बैग आदि से सुसज्जित फोटो मोबाइल एप पर अपलोड करना होगा।
गौरतलब है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में सरकार ने यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मौजा खरीदने के लिए सीधे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजी थी। अभिभावकों ने भेजी गई धनराशि का सही प्रकार से उपयोग किया है अथवा नहीं अब शासन स्तर से इसका सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को छात्र-छात्राओं का यूनीफॉर्म, स्वेटर, बैग, जूता मौजा से सुसज्तित छात्र-छात्राओं का फोटो मोबाइल एप पर अपलोड करना होगा। इसके लिए शासन स्तर पर मोबाइल एप में संबंधित छात्र-छात्रा का फोटो अपलोड किए जाने की सुविधा निर्मित कराई जा रही है। छात्र-छात्राओं का फोटो अपलोड होने के बाद ही आगामी सत्र 2022-23 के लिए धनराशि अभिभावकों के खातों में भेजी जाएगी। इसको लेकर प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा विद्यालयों में नव नामांकित छात्र-छात्राओं को पेरणा पोर्टल पर पंजीकृत कराया जाएगा तथा पूर्व में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को नए सत्र में नवीनीकृत किया जाएगा।