Kannauj : Upper Primary Latest News 2022 | उच्च प्राथमिक स्कूलों में मेज, कुर्सी पर बैठकर पढ़ेंगे छात्र
कन्नौज इस शैक्षिक सत्र में कोई भी ऐसा उच्च प्राथमिक स्कूल नहीं रहेगा, जिसमें मेज और कुर्सी की सुविधा नहीं होगी। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर के तहत दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय भी बनाए जाएंगे। इसको लेकर दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
बीईओ मुख्यालय डॉ. अविनाश दीक्षित ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प के लिए पहले 14 बिंदु थे, लेकिन उसके बाद पांच बढ़ा दिए गए शैक्षिक सत्र 2022-23 के तहत सबसे पहले सभी उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था होगी।
साथ ही दिव्यांग छात्र-छात्राओं आदि के लिए बड़ा सा दिल्याग शौचालय भी बनाए जा रहे हैं, जिसमें उसकी ढाई साइकिल तक चली जाए।
उन्होंने बताया कि जनपद के 1236 परिषदीय स्कूल 14 पैरामीटर के तहत संतृप्त हो गए हैं, जो 84.72 फीसदी है। 19 पैरामीटर के तहत 72.2 फीसदी विद्यालय संतृप्त हो चुके हैं। बीइओ मुख्यालय ने बताया कि जो कार्य बचे हैं, यह इस शैक्षिक सत्र में पूरा करा लिए जाएंगे। (संवाद)