मैनपुरी सीडीओ का अजब गजब आदेश । अब बीईओ और बीएसए पकड़ेंगे अन्ना गाय, एमडीएम चखने वाले शिक्षकों पर पड़ेगा 25 प्रतिदिन का जुर्माना, बीईओ और बीएसए के घर में इस्तेमाल होगा मूँगफली का तेल 

9th point और भी मज़ेदार - Beo और Bsa घर में इस्तेमाल करेंगे मूँगफली का तेल और आगामी बैठक फ़ीडबैक देना अनिवार्य

हर महीने की 5, 15, 25 तारीख को खुले घूम रहे गोवंश को पकड़ने हेतु अभियान चलाया जाएगा। जिसमे BSA सर और ABSA सर सहयोग करेंगे।

साथ ही शिक्षकों द्वारा MDM का भोजन ग्रहण करने पर प्रतिदिन ₹25/- विद्यालय खाते में जमा करने होंगे।