भोपाल - मध्य प्रदेश : पुरानी पेंशन लेने आए कर्मचारियों को पुलिस ने वाहनों में भरकर जंगल में छोड़ा | MP BHOPAL OPS 


पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राजधानी आए शिक्षकों कर्मचारियों को भोपाल की सीमाओं पर रोक लिया गया, अंबेडकर मैदान पर कुछ शिक्षक पहुंचे भी तो उन्हें गाड़ियों में भरकर पुलिस ने जंगलों में छोड़ दिया, इससे नाराज शिक्षको का कहना है कि सरकार कितना भी दमन कर लें लेकिन अपना हक लेकर ही रहेंगे।

दरअसल पुरानी पेंशन बहाली की मांग को कों के कई संगठनों ने पुरानी पेंशन बाली संयुक्त मोर्चा का गठन किया है, मोर्चा का नेतृत्व परमानन्द डेहरिया कर रहे हैं, मोर्चे के बैनर तले हजारों की संख्या में शिक्षकों का रविवार को राजधानी के अंबेडकर पार्क में पर आयोजित किया गया था। 

हालांकि प्रशासन ने शिक्षकों को पार्क में धरने को अनुमति नहीं दी थी लेकिन पूर्व कार्यक्रम अनुसार शिक्षक भीपाल आए, लेकिन उन्हें राजधानी की सीमाओं के आसपास रोक लिया गया, कुछ शिक्षक अंबेडकर पार्क पहुंचे तो उन्हें गाड़ियों में भरकर जंगलों में छोड़ दिया गया, कई स्थानों से चीरी खूप शिक्षक विधायक पीसी शर्मा के निवास पर पहुंचे।

यहां उनके साथ उनके बंगले के सामने ही सरकार के खिलाफ धरना दिया मोर्चा के मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया ने बताया की सरकार की दमनकारी नीति से डरने वाले नहीं है, अब पेंशन नहीं वोट नहीं का निर्णय लिया जाएगा, आगामी 14 अप्रैल को ब्लॉक स्तर पर प्रदेश भर में प्रदर्शन होगा।