एनपीएस नवीन पेंशन योजना अपनाने वाले कर्मचारी की मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन के साथ अभिदाता के अंशदान व लाभ की भी होंगी वापसी | NPS Holder Benefits Extend but No OPS

एनपीएस नवीन पेंशन योजना अपनाने वाले कर्मचारी की मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन के साथ अभिदाता के अंशदान व लाभ की भी होंगी वापसी | NPS Holder Benefits Extend but No OPS

NPS अंतर्गत पारिवारिक पेंशन के मामले में दिवंगत कार्मिक के परिवार को अभिदाता अंशदान की भी होगी वापसी, शासनादेश जारी
अभी तक NPS आच्छादित कोई कार्मिक मृत होता था तो मृतक के आश्रित के पास  02 विकल्प होते थे, पहला यह कि NPS में अभि संचित धन ले ले या पारिवारिक पेंशन ले ले। इन्हीं दो में से कोई एक विकल्प चुनना होता था।

इस नए आदेश के अनुसार मृतक के आश्रित को पारिवारिक पेंशन के साथ साथ NPS में मृतक के वेतन से कटा अभिदाता अंशदान और उस पर मिला लाभ भी अब मृतक के आश्रित को मिल सकेगा।


और नया पुराने