Sambhal : School Timing Change for Hot Summer | भीषण गर्मी से मिलेगी मासूम बच्चों को राहत, संभल डीएम का आदेश, अब सात बजे से खुलेंगे स्कूल

Sambhal : School Timing Change for  Hot Summer | भीषण गर्मी से मिलेगी मासूम बच्चों को राहत, संभल डीएम का आदेश, अब सात बजे से खुलेंगे स्कूल
जिलाधिकारी के आदेश एवं अनुमोदन द्वारा विद्यालय संचालन का समय सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक किए जाने को लेकी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है।



उन्होंने जिले के सभी परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापकों को निर्देश दिया है कि आठ अप्रैल से अग्रिम आदेश तक विद्यालयों का संचालन सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी अनुपालन कराते हुए शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थित सात बजे सुनिश्चित कराएंगे। अनुपालन न होने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे।
और नया पुराने