UPTET Result 2021 Declared LIVE : यूपीटीईटी रिजल्ट घोषित, यूपीटेट/टीईटी परिणाम देखने में आ रही अड़चन, तो आजमाएं यह डायरेक्ट लिंक
UP TET Results : प्रदेश भर में मात्र 39 प्रतिशत परिणाम रहने से अधिकांश परीक्षार्थी मायूस
परीक्षा
नियामक प्राधिकारी द्वारा कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम
शुक्रवार को घोषित हो गया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद
परीक्षार्थियों में कहीं खुशी दिखाई दी तो कहीं पर मायूसी दिखी। प्रदेश भर
में मात्र 39 प्रतिशत परिणाम रहने से अधिकांश परीक्षार्थी मायूस हुए हैं।
बताते
चलें कि 28 नवंबर 2021 को यूपी टीईटी की परीक्षा होने वाली थी, लेकिन
परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया, जिसके चलते परीक्षा को निरस्त करना
पड़ा। परीक्षा के निरस्त होने पर प्रशासन की तमाम तैयारियां धरी रह गईं,
जबकि परीक्षार्थियों को खासी मायूसी हुई।
इसके
बाद 22 और 23 जनवरी को टीईटी की परीक्षा जनपद में बने केन्द्रों पर कड़ी
सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। पहली पाली प्राथमिक स्तर में 23 केन्द्रों पर
11146 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरी पाली में 8593
परीक्षार्थियों ने 18 केंद्र पर परीक्षा दी। शुक्रवार को टीईटी का परिणाम
घोषित हो गया। जनपद में कुल 19739 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2342
छात्र अनुपस्थित रहे थे। टीईटी का परिणाम मात्र 39 प्रतिशत रहने से अधिकांश
परीक्षार्थियों के हाथ निराशा लगी है।
🔴 UPTET परिणाम देखने में आ रही अड़चन, तो आजमाएं यह डायरेक्ट लिंक
उत्तर
प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक
पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का परिणाम आठ अप्रैल को घोषित कर दिया, लेकिन
साइट न खुलने व सर्वर डाउन होने की शिकायतें आ रही हैं। एक साथ लाखों
अभ्यर्थियों के परिणाम देखने की कोशिश में साइट ओवरलोड हो जा रही है, जिससे
परिणाम देखने में दिक्कतें आ रही हैं। पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के
मुताबिक सर्वर डाउन होने के कारण साइट न खुलने की शिकायतें उनके पास भी आई
हैं। उन्होंने दो बार एनआइसी से बात की। दो बार कुछ देर साइट रोककर
ट्रैफिक को क्लीयर किया गया, ताकि साइट रफ्तार में चल सके । इस परीक्षा में
21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी थे। परिणाम देखने के लिए एक साथ बड़ी संख्या
में अभ्यर्थियों के updeled.gov.in पर आने से वेबसाइट ओवरलोड हो जाती है। इसके लिए अभ्यर्थियों को कुछ देर साइट पर रुककर प्रयास करने की जरूरत है।
अथवा
यूपीटीईटी
प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उच्च
प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे,
जिनमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के रिजल्ट आज 08 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर
चेक कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद
से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
रिजल्ट का अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.
यूपीटीईटी
रिजल्ट की घोषणा परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा कर दी गई है. जारी
रिजल्ट के अनुसार, प्राइमरी में 38% और अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास
हुए हैं.
🔵 UPTET Result 2022: कैसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम?
• उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
• सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
• अब होम पेज पर दिखाी दे रहे यूपीटीईटी परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
• अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
• यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
• अब आपका परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
• इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।