सीतापुर : जिले में 10 और 11 मई  को प्रभारी मंत्री के दौरे के कारण सभी कर्मचारियों अधिकारियों की पूर्व में स्वीकृत छुट्टियां निरस्त, आदेश देखें  | Leave Cancel due to minister tour

नामित मा०प्रभारी मंत्री जी द्वारा दिनांक 10 एवं 11 मई को जनपद भ्रमण, विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किए जाना है अतः की स्थिति में कोई भी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा अवकाश पर न रहने और न ही मुख्यालय छोड़ने जाने एवं पूर्व से स्वीकृत अवकाश स्वतः निरस्त किए जाने के सम्बन्ध में।