BIG ACTION AGAINST BEO बैठक में अनुपस्थित मिले दो बीईओ में से एक का वेतन रोका तो दूसरे से स्पष्टीकरण तलब, जानें क्या है मामला
संतकबीरनगर। बीएसए कार्यालय में 25 अप्रैल को हुई बैठक में अनुपस्थित मिले दो बीईओ में से एक का एडी बेसिक ने वेतन रोका है तो दूसरे से स्पष्टीकरण तलब किया है। बस्ती मंडल के एडी बेसिक डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने स्कूल चलो अभियान, आधार नामांकन, एमडीएम योजना की समीक्षा बैठक में जिले में छात्र नामांकन की स्थिति काफी खराब पाई थी। उन्होंने बैठक में सभी बीईओ और जिला समन्वयक को अनिवार्य
रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। एडी बेसिक डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल चलो अभियान को महत्त्वपूर्ण बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी कैंसर अरुण प्रताप सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी पौली बंशीधर सिंह अनुपस्थित रहे। वशीघर सिंह ने बैठक को गंभीरता से नहीं लिया। उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। साथ ही बीईओ अरुण प्रताप सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Tags:
Basic Shiksha
