CRIME ALERT : प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका से दुष्कर्म, मतांतरण का प्रयास, अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देता था आमिर
 शाहजहांपुर : प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका से आमिर ने दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। इसे वायरल करने की धमकी देकर मतांतरण का दबाव बनाने लगा। निकाह के लिए उसका फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया। शुक्रवार को पीड़ित थाने पहुंची और आरोपित आमिर, साजिश में सहयोग करने वाली उसकी मां, बहन समेत पांच के विरुद्ध उप्र धर्म परिवर्तन संप्रेषण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया। आमिर पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी व आइटी एक्ट की धारा लगाई है।

शहर के एक मुहल्ला निवासी प्रधानाध्यापिका की तैनाती देहात क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि स्कूल में आमिर का आना-जाना रहता था, इस कारण परिचय हो गया। चार मई को वह स्कूल से शहर लौटी थीं। बरेली मोड़ पर खड़े होकर टेंपो का इंतजार कर रही थीं, तभी आमिर आ गया। उसने घर तक छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया। रास्ते में नशा देकर मकान में ले गया, दुष्कर्म किया। होश आने पर वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी। कहने लगा कि मतांतरण कर निकाह करना होगा। मां, बहन सायमा, शाजिल व खालिद दबाव बनाने लगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet