नई शिक्षा नीति के तहत | परिषदीय विद्यालयों में मिलेगा विद्यार्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान | NEW EDUCATION POLICY
शामली। नई शिक्षा नीति के तहत बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों केे कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को जुलाई माह से कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देने के लिए नई शिक्षा नीति के तहत कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिस्टम के उपकरणों के नाम की जानकारी के साथ ई मेल करना, फाइल बनाना, इंटरनेट से सूचना का आदान प्रदान करना, पाठ्यक्रम से जुड़ी सामग्री डाउनलोड करना आदि सिखाया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत इस शैक्षिक सत्र में इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है। विभाग की ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जुलाई माह से कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना है। बेसिक शिक्षा के सामुदायिक सहभागिता के जिला समन्वयक अमित कुमार का कहना है कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार विद्यालयों में शिक्षण कार्य की व्यवस्था कराई जाएगी।
कंप्यूटर विषय के मात्र सात अनुदेशक
जिले में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित 596 विद्यालय है, जिनमें 120 उच्च प्राथमिक विद्यालय है। जिले में करीब 2850 शिक्षक और अलग-अलग विषयों के 77 अनुदेशक है। इनमें कंप्यूटर विषय के मात्र सात अनुदेशक नियुक्त है।
Tags:
Basic Shiksha
