Prayagraj : School Gate Accident : स्कूल गेट गिरने से छात्र की मौत के मामले में हेडमास्टर सस्पेंड, एसएमसी सहित निर्माण कार्य में संलिप्त सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रयागराज, प्रतापगढ़ में कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बानेमऊ गांव में बुधवार सुबह प्राथमिक विद्यालय का गेट गिरने से कक्षा तीन की छात्रा वंदना पुत्री अशोक कुमार सरोज की मौत के मामले में अब कानूनी एक्शन लिया जा रहा है। गुरुवार सुबह छात्रा के पिता अशोक कुमार से तहरीर लेकर कुंडा पुलिस ने विद्यालय प्रबंध समिति, विद्यालय के शिक्षकों और गांव के कतिपय व्यक्तियों के खिलाफ एफआइआर लिखी है।

लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा लिखकर विवेचना शुरू


अशोक सरोज ने इन सबकी लापरवाही से बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने छात्रा की मौत के लिए लापरवाही के आरोप में मुकदमा लिखा है। कुंडा कोतवाल प्रदीप कुमार का कहना है कि मुकदमा लिखकर विवेचना शुरू कर दी गई। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले बीएसए ने स्कूल के हेडमास्टर को लापरवाही और उदासीनता पर निलंबित किया था।

गेट बनवाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों का होगा निलंबन

प्राथमिक स्कूल बानेमऊ में घटिया गेट गिरने से छात्रा वंदना की मौत मामले की जांच तेज हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग की टीम जांच कर ही रही है। इस गेट को बनवाने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर गाज गिरनी तय है। निलंबन की कार्रवाई करने के लिए सीडीओ ने शासन में पत्र लिखा है। बानेमऊ गांव में तैनाती के दौरान तत्कालीन सचिव अशोक सचान व जेई एमआइ की देखरेख में निर्माण हुआ था। सचिव अब एडीओ पंचायत बन गए हैं। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए पंचायती राज विभाग के निदेशक व आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा वर्तमान प्रधान व सचिव को भी नोटिस जारी की जा रही है।