School Closed | आज से इस राज्य में भीषण गर्मी के कारण समय से पहले ही ग्रीष्म अवकाश घोषित | summer holiday 2022

राजस्थान: में इन दिनों Day’s लोगों को भीषण गर्मी Garmi का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में बढ़ती गर्मी Garmi को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर गौरव अग्रवाल ने बड़ा कदम उठाया है।गौरव अग्रवाल ने लगातार बढ़ती गर्मी के बाद स्कूलों school में गर्मी की छुट्टियों holiday के समय में बदलाव किया है। उन्होंने अब 17 मई May से शुरू होने वाली गर्मी की छुट्टियां 7 दिन Day’s पहले से तय कर दी हैं।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर गौरव अग्रवाल की ओर से जारी आदेश के तहत अब प्रदेश Pradesh में गर्मी की छुट्टियां 11 मई May से ही शुरू हो जाएंगीइस आदेश के तहत 11 मई से राजस्थान के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सत्र के अंत तक अवकाश holiday रहेगा। हालांकि, इस दौरान अध्यापकों teachers को अवकाश नहीं दिया गया है। इस दौरान वह परीक्षा Exam परिणाम तैयार करने के साथ ही आगामी सत्र के लिए तैयारी करेंगे। वहीं जिन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं हो रही हैं वे यथावत जारी रहेंगी। गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है