School Inspection on Prerna Portal | प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण, 57 का रोका वेतन
परिषदीय स्कूलों की निगरानी के लिए प्रेरणा पोर्टल के जरिए निरीक्षण हो रहे हैं। अप्रैल में जिला समन्वयक व शिक्षाधिकारियों ने प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण किए। अनुपस्थिति मिले 57 शिक्षक एवं अनुदेशक सहित शिक्षामित्रों पर विभाग ने कार्रवाई की है।
बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा पोर्टल एप पर निरीक्षण का नियम है। अप्रैल में किए गए निरीक्षण में 15 शिक्षक एका ब्लॉक, 20 शिक्षक खैरगढ़ ब्लॉक में गैरहाजिर मिले। मदनपुर में तीन शिक्षक, ब्लॉक नारखी में दो, शिकोहाबाद में तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले। टूंडला में पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए अंजली अग्रवाल ने कहा कि गैर हाजिर शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।