Up Board Affiliation 2022: पिछले साल की मान्यता फंसी इस बार फिर मांगे आवेदन

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने पिछले साल के मान्यता आवेदनों पर कोई निर्णय लिया नहीं और इस साल के लिए वेबसाइट फिर से खोल दी गई है। स्कूलों से नवीन मान्यता के लिए 15 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। 31 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकते हैं।



पिछले साल 1079 स्कूलों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मान्यता, अतिरिक्त विषय और वर्ग के लिए आवेदन किया था। बोर्ड मुख्यालय स्तर से प्रकरणों का अध्ययन करने के बाद शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया। नियमत: 30 नवंबर तक मान्यता के सभी प्रकरणों का निस्तारण हो जाना चाहिए। डेडलाइन बीतने के पांच महीने और सत्र शुरू होने के एक महीने बाद भी फाइलें अटकी हैं। भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए बोर्ड ने मान्यता की प्रक्रिया ऑनलाइन की थी। उसके बावजूद मान्यता आदेश जारी न होने पर सवाल उठ रहे हैं।

दो साल से जारी नहीं हुई हाईस्कूल की मान्यता

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी शर्तें पूरी करने एवं आवश्यक संसाधन होने के बावजूद 2020 में आवेदन करने वाले 100 से अधिक नए हाईस्कूलों को मान्यता जारी नहीं की है। सूत्रों के अनुसार यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 में संशोधन के बाद नए हाईस्कूलों को मान्यता जारी की जानी है।