Clean Desk Policy in BSA office महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बीएसए कार्यालयों में क्लीन डेस्क पॉलिसी लागू करने का आदेश किया जारी
बिजनौर। अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किसी भी पटल पर कोई कार्य लंबित नहीं रहेगा। वजह, बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बीएसए कार्यालयों में क्लीन डेस्क पॉलिसी लागू करने के के आदेश जारी कर दिए। शिक्षकों को भी कार्य कराने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। किसी भी पटल पर कोई कार्य लंबित रहने पर पटल संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Clean Desk Policy By Vijay Kiran Anad IAS
परिषदीय विद्यालय 16 जून से खुल रहे हैं। छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला व ब्लॉक स्तर की टास्क फोर्स द्वारा औचक निरीक्षण भी होंगे। विद्यालय में चल रही गतिविधियों को क्रियान्वित करने के लिए 16 जून से 30 जून के बीच प्रधानाध्यापकों, एआरपी तथा शिक्षक संकुलों की बैठक ब्लाक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा लेकर उन्हें गतिशील बनाने की योजना है। प्रदेश स्तरीय अधिकारियों द्वारा बीएसए कार्यालयों के निरीक्षण किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न पटल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। लंबित मामलों में मान्यता प्राप्त विद्यालयों की फाइलें, अध्यापकों के विरुद्ध गतिमान जांच में प्रगति, शिक्षकों के लंबित अवकाश आदि शामिल है। क्लीन डेस्क पॉलिसी के बाद समय सीमा में कार्य करना होगा। न करने पर पटल संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वह समय समय पर लंबित कार्यों की स्वयं समीक्षा करते रहते हैं। क्लीन डेस्क पॉलिसी अच्छी है। इससे कार्य में और तेजी जाएगी।- जयकरन यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी