देहरादून : शिक्षकों के वेतन से एनपीएस काटकर कर्मचारियों ने अपने खातों में जमा करवा लिए जांच के आदेश | NPS latest news in hindi


दयानंद इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय पेंशन योजना ( एनपीएस ) के तहत शिक्षकों के वेतन से काटे जाने वाले अंशदान में बड़े घपले का मामला उजागर हुआ आरोप है कि बीते तीन साल से शिक्षकों के वेतन से हर महीने एनपीएस अंशदान के रूप में हजारों रुपये की कटौती तो होती रही मगर वो सारा पैसा शिक्षक के एनपीएस खाते में जमा नहीं कराया गया बल्कि, स्कूल के ही एक कर्मचारी ने वो पैसा अपने खाते में जमा करवा लिया।

सोमवार को मामला जानकारी में आने पर सीईओ डॉ० मुकुल कुमार सती ने इस पूरे मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए यह पूरा घपला लगभग बीस लाख रुपये का बताया जा रहा है दून के सुभाषनगर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों ने सोमवार को मयूर विहार आकर सीईओ डॉ० मुकुल कुमार सती से इस पूरे मामले की लिखित में शिकायत की।

शिक्षिका नीता नंदनी, सीमा थापा और रेनू शाह ने बताया कि उनके वेतन से हर महीने लगातार एनपीएस के तहत वेतन से कटौती की जा रही है लेकिन सितंबर 2019 से यह पैसा एनपीएस खाते में जमा नहीं किया जा रहा उन्होंने बताया कि सुभाषनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों का संयुक्त खाता है खाते की जांच करने पर पता चला कि एनपीएस के रूप में होने वाली कटौती स्कूल के लिपिक और एक चतुर्थ कर्मचारी के खाते में जमा हो रही है नियमित अंशदान जमा नहीं होने से एनपीएस खाता प्रभावित हो गया है।