Ration Card Verification Duty | जून महीने में शिक्षामित्रों की राशन कार्ड सत्यापन में लगाई गई ड्यूटी, विरोध

Ration Card Verification Duty | जून महीने में शिक्षामित्रों की राशन कार्ड सत्यापन में लगाई गई ड्यूटी, विरोध

बुलंदशहर

राशन कार्ड  सत्यापन कार्य में ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में सोमवार को शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन किया ।मानदेय वहीन जून महीने में ड्यूटी लगवाए जाने के विरोध में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा हैं

प्रदर्शनकारियों ने तुरंत ड्यूटी हटाए जाने की मांग की। शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि जून June माह में शिक्षामित्रों को कोई मानदेय नहीं मिलता है। शिक्षामित्रों का संविदा वर्ष 1 जुलाई से 31 मई तक रहता है। लेकिन मानदेय वहीन जून महीने में शिक्षामित्रों की ड्यूटी राशन कार्ड सत्यापन कार्य में लगा दी।

 
जबकि 12 महीने पगार पाने वाले अध्यापकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। मुकेश शर्मा ,तिलक शर्मा ,पुष्पेंद्र कुमार, नितिन सिरोही, कुलदीप सिरोही, लक्ष्मीचंद यशपाल सिंह राजीव कुमार सुभाष चंद्र, कमल सिंह ,कृष्ण पाल सिंह आदि रहे हैं।
और नया पुराने