विभागीय कार्यों से तनावग्रस्त शिक्षक ने जान, बेसिक शिक्षा विभाग में गैर शैक्षणिक  कार्यों से अवसाद में था शिक्षक | Teacher Commit Suicide 

कानपुर: बर्रा विश्वबैंक निवासी शिक्षक ने शुक्रवार को हमीरपुर में यमुना पुल से छलांग लगाकर जान दे दी। गोपाल गुप्ता (45) • सजेती थाना क्षेत्र के गांव असवार मऊ के परिषदीय विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक थे। शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे वह यमुना पुल पर टहलते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने हाथ में लिया बैग पुल पर रखा. और नदी में छलांग लगा दी

 


पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी ज्योति सिंह, सात वर्षीय बेटी व एक साल का बेटा है। पत्नी के अनुसार वह बीआरसी जाने की बात बोलकर घर से निकले थे। स्कूल के काम को लेकर अक्सर तनाव में रहते थे।
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master