68500 Assistant Teacher List 2022 | सहायक अध्यापक भर्ती, याचीगण की अनन्तिम जनपद आवंटन सूची डाउनलोड करें
प्रयागराज : प्राथमिक विद्यालयों के लिए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित 1024 मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) के शिक्षकों को अब उनकी पसंद के जिले आवंटित किए गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल व उप सचिव राजेंद्र सिंह ने सोमवार को आवंटन आदेश जारी किया।
हाईकोर्ट ने विशेष अपील पर 14 सितंबर को चार महीने में एमआरसी अभ्यर्थियों को उनके तीन विकल्प के आधार पर पसंद के जिले में तैनाती देने के आदेश दिए थे। इसके बाद प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार के 10 दिसंबर 2021 के आदेश के क्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 10 मई 2022 को 2908 एमआरसी शिक्षकों को मनपसंद जिलों में तैनाती दी थी। लेकिन असंतुष्ट शिक्षक लखनऊ व प्रयागराज में धरने के साथ हाईकोर्ट चले गए थे।
शासनादेश संख्या-1262/68-52022-657/2021 दिनांक 11.6.2022 के अनुपालन में दिनांक 14.09.2021 को विशेष अपील संख्या - 274 / 2020 अमित शेखर भारद्वाज बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश एवं दिनांक 14.09.2021 के आधार पर अन्य रिट याचिकाओं में पारित आदेश के क्रम में याचीगण की अनन्तिम जनपद आवंटन सूची। 👇