लखनऊ से आ रही पर्यवेक्षण टीम, इन बिन्दुओं का अवलोकन व अभिमुखीकरण होगा, सभी शिक्षक कर लें तैयारी, आदेश देखें | School Inspection Latest Order
सम्मानित प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक महोदय पत्र का अवलोकन कर लें। जैसा कि हम लोगों द्वारा पूर्व में ही अवगत कराया गया था कि लखनऊ से पर्यवेक्षण टीम का आगमन मऊ में होना है। पत्र के अनुसार निम्न बिन्दुओं का अवलोकन व अभिमुखीकरण होगा। अतः स्वयं व अपने नोडल टीचर के समस्त अभिलेख अद्यतन कर लें।