दीक्षा एप पर अपलोड किया गया परिषदीय स्कूलों का पाठ्यक्रम | निःशुल्क पुस्तकों की देरी पर बेसिक शिक्षा विभाग की व्यवस्था, मोबाइल और डाटा भी मुहैया करा देते तो और बढ़िया रहता | Basic Shiksha Books in Diksha App

दीक्षा एप पर अपलोड किया गया परिषदीय स्कूलों का पाठ्यक्रम | निःशुल्क पुस्तकों की देरी पर बेसिक शिक्षा विभाग की व्यवस्था, मोबाइल और डाटा भी मुहैया करा देते तो और बढ़िया रहता | Basic Shiksha Books in Diksha App

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को किताबें मुहैया कराने में देरी पर विभाग ने की व्यवस्था

मंझनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें मिलने में देरी हो रही है। विद्यार्थी आधे सत्र बिना किताओं के ही पढ़ाई कर चुके हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए दीक्षा एप पर पूरा पाठ्यक्रम अपलोड कराया गया है।

परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की खती है। परिषद की तरफ से छपाई टेंडर में देरी के कारण विद्यार्थी लगभग आधे सत्र बिना किताबों के ही पढ़ चुके हैं। कुछ बच्चों को पिछले सालों की फटी-पुरानी किताबें पिछली कक्षा के विद्यार्थियों से लेकर दी गई हैं। जनपद में 14 लाख किताबों के सापेक्ष अब तक बमुश्किल 3.37 लाख पाठ्य पुस्तकें ही उपलब्ध कराई जा सकीं। इस समस्या के लिए हर कक्षा का पूरा पाठ्यक्रम परिषद ने दीक्षा एप पर अपलोड कर दिया है। किताबों पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन कर पूरा पाठ्यक्रम पढ़ा जा सकता है जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित हो रही हैं, कहां के विद्यार्थियों को अब किताबों के अभाव में समस्या नहीं होगी। लेकिन जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लास नहीं हैं।
और नया पुराने